सीधीः केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव ने की जल शक्ति अभियान की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
सीधीः केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव ने की जल शक्ति अभियान की समीक्षा


- हर घर तक नल से जल की पहुंच सुनिश्चित होः गरिमा श्रीवास्तव

सीधी, 21 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय की सचिव गरिमा श्रीवास्तव ने जिले के तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन बुधवार को जिले के प्रवास के दौरान जल शक्ति अभियान कैच द रेन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर घर तक नल से जल की पहुंच सुनिश्चित करना भारत सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। यह जल शक्ति से नारी शक्ति की अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास है। घर -घर तक नल से जल पहुंचने से महिलाओं के समय और ऊर्जा की बचत होगी। जिससे महिलाएं अपनी ऊर्जा अन्य आर्थिक गतिविधियों में लगा पाएंगी जिससे वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनेगी।

बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान बताया गया कि केन्द्रीय सचिव गरिमा श्रीवास्तव यहां 23 अगस्त तक जल संरक्षण तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में किए गए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगी। साथ ही वह हितग्राहियों के साथ संवाद भी करेंगी।

केन्द्रीय सचिव गरिमा श्रीवास्तव ने जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों के विषय में चर्चा करते हुए ने कहा कि वर्षा जल का संरक्षण तथा पानी के अपव्यय को रोकना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वर्षा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा अधिक से अधिक मात्रा में वर्षा के जल के रोकने के प्रयास किए जाएं।

जिला पंचायत सीईओ राहुल धोटे ने जिले में पुष्कर धरोहर योजना तथा अमृत सरोवर योजना अंतर्गत जिले में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल जल प्रदाय योजना तथा समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story