भाजपा जबलपुर ग्रामीण की संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 की द्वितीय कार्यशाला सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा जबलपुर ग्रामीण की संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 की द्वितीय कार्यशाला सम्पन्न


जबलपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर ग्रामीण की संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 को लेकर द्वितीय जिला कार्यशाला का आयोजन शनिवार को भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में किया गया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से संगठन द्वारा नियुक्त किए गए मुख्य निर्वाचन अधिकारी संतोष पारीक एवं सह निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र त्रिपाठी, ओमप्रकाश पटेल एवं जिलाध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष पारीक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत पहले दो चरणों में प्राथमिक सदस्य एवं फिर सक्रिय सदस्यों को बनाया गया है एवं बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन भी विधिवत रूप से पूर्ण कर लिए गया है। बूथ समितियों को बनाकर भाजपा जबलपुर ग्रामीण ने अपने लक्ष्य को पूर्ण करने में सफलता प्राप्त की है जिसके लिए आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। द्वितीय कार्यशाला का आयोजन आगे की संगठनात्मक प्रकिया हेतु आयोजित की गई है। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष पारीक,सह निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र त्रिपाठी, ओमप्रकाश पटेल,जिलाध्यक्ष सुभाष रानू तिवारी,विधायक अजय बिश्नोई, इंदु तिवारी, संतोष बरकड़े शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story