मप्र विस चुनावः मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न
- नेहरू स्टेडियम में 3 दिसंबर को होगी मतों की गणना
इंदौर, 30 नवंबर (हि.स.)। मप्र विधानसभा निर्वाचन के तहत इंदौर में तीन दिसंबर को होने वाली मतों की गणना कार्य के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। इंदौर के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतों की गणना के लिए गुरुवार को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी आरपी अहिरवार, प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी सुदीप मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि यह प्रशिक्षण होलकर साइंस कॉलेज में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इन अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के लिये मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर और पोस्टल बैलेट की गिनती का दायित्व सौंपा जा रहा है। पहले सत्र में ईवीएम के माध्यम से मतगणना के तौर-तरीके बताये गये। साथ ही दूसरे सत्र में पोस्टल बैलेट की गिनती का कार्य सिखाया गया। आज प्रशिक्षण का दूसरा चरण था, इसके बाद 2 दिसम्बर को ड्राय रन किया जाएगा।
मतगणना हेतु लगाये गये अधिकारी-कर्मचारियों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश, प्रक्रिया, नियम और अधिनियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि दिये गये अनुदेशों का पालन करें। मतगणना में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। मतगणना में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय के एक घंटे पूर्व मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं। अपने साथ आवश्यक आदेश, पहचान पत्र के अतिरिक्त कोई अन्य वस्तु लेकर नहीं आएं। मतगणना कर्मियों को रेण्डमाइजेशन के पश्चात टेबल आवंटित की जाएगी। मतगणना भवन में धूम्रपान एवं तंबाकू युक्त पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना हाल में मोबाइल ले जाने की अनुमति भी नहीं रहेगी। प्रत्येक गणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।