खरगोन लोकसभा चुनावः ईव्हीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन सम्पन्न

खरगोन लोकसभा चुनावः ईव्हीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
खरगोन लोकसभा चुनावः ईव्हीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन सम्पन्न


खरगोन लोकसभा चुनावः ईव्हीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन सम्पन्न


- लोकसभा क्षेत्र के 2255 मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित हुई ईव्हीएम

खरगोन, 1 मई (हि.स.)। खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को ईव्हीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन के एनआईसी कक्ष में किया गया। यह रेंडमाईजेशन प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता, रिटर्निंग अधिकारी कर्मवीर शर्मा, सामान्य प्रेक्षक गोवेकर मयूर रतिलाल एवं लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 08 विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। रेंडमाईजेशन का कार्य जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेन्द्र पाटीदार द्वारा किया गया।

ईव्हीएम के इस द्वितीय रेंडमाईजेशन से यह तय हो गया है कि विधानसभा क्षेत्र के किस मतदान केन्द्र पर किस क्रमांक की ईव्हीएम जाएगी। ईव्हीएम के प्रथम रेंडमाईजेशन में यह निर्धारित किया गया था कि कौन सी मशीन किस विधानसभा क्षेत्र में जायेगी।

01 मई को द्वितीय रेंडमाईजेशन में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर के 250 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद के 253 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन के 257 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा के 269 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-187 सेंधवा के 307 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-188 राजपुर के 292 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-189 पानसेमल के 287 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-190 बड़वानी के 340 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम का निर्धारण हो गया है। ईव्हीएम के द्वितीय रेंडमाईजेशन के बाद प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्त्ताओं को विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर जाने वाली ईव्हीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मशीन के क्रमांक वाली सूची सौंप दी गई है।

ईव्हीएम की कमिशनिंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव के लिये मतदान मशीनों को तैयार करने (कमिशनिंग) नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियो को जिला पंचायत के सभागार में बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। दो सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग के लिये नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी कमिशनिंग के प्रशिक्षण का जायजा लेने जिला पंचायत पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कमिशनिंग का प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे प्रशिक्षण में कमिशनिंग के बारे में सभी तरह की बातें अच्छे से समझ लें। जिससे ईव्हीएम की कमिशनिंग के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो। कमिशनिंग का कार्य पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ करना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

प्रशिक्षण में कमिशनिंग की नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त प्रशांत कुमार आर्य भी मौजूद थे। कमिशनिंग का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अमित शर्मा एवं राजेश कानूनगो द्वारा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story