जबलपुर : मतगणना कर्मियों का दूसरा रेण्डमाइजेशन संपन्न. अंतिम मंगलवार सुबह

जबलपुर : मतगणना कर्मियों का दूसरा रेण्डमाइजेशन संपन्न. अंतिम मंगलवार सुबह
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : मतगणना कर्मियों का दूसरा रेण्डमाइजेशन संपन्न. अंतिम मंगलवार सुबह


जबलपुर, 3 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के मुताबिक जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए नियुक्त गणना कर्मियों के दूसरे दौर का रेण्डमाइजेशन आज सोमवार की सुबह 9 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। दूसरे दौर के रेण्डमाइजेशन में गणना कर्मियों के साथ-साथ माइक्रो आब्जर्वर्स का भी रेण्डमाइजेशन किया गया और उन्हें भी विधानसभा क्षेत्र आबंटित किये गये।

रेण्डमाइजेशन का कार्य निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षकों प्रांजल यादव, एडी जोशी एवं एमके जोशी की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी, आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर सीईएमएस से संपन्न कराई।गणना कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर्स का अंतिम दौर का रेण्डमाइजेशन मतगणना के दिन कल 4 जून की सुबह 5 बजे गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगा। तीसरे और अंतिम रेण्डमाइजेशन में गणना कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर्स को गणना टेबल आबंटित की जायेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story