इंदौरः जिला प्रशासन ने सांघी मोटर्स शोरूम, रेफल टावर्स और रिदम कॉरपोरेट बिल्डिंग को किया सील

इंदौरः जिला प्रशासन ने सांघी मोटर्स शोरूम, रेफल टावर्स और रिदम कॉरपोरेट बिल्डिंग को किया सील
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः जिला प्रशासन ने सांघी मोटर्स शोरूम, रेफल टावर्स और रिदम कॉरपोरेट बिल्डिंग को किया सील


- फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

इन्दौर, 12 जून (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर में अग्नि शमन व्यवस्थाओं में सुधार के लिये कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। व्यावसायिक संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित कराये जा रहे हैं। फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने वाले संस्थानों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई भी की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को पलासिया चौराहा स्थित सांघी मोटर्स के शोरूम और वर्कशॉप को जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया।

एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि सोमवार देर रात सांघी मोटर्स की वर्कशॉप में आग लग गई थी, जिससे कई गाडियां भी जल गई। उक्त संस्थान द्वारा अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये जाने पर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर बुधवार को संस्थान को सील करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने पर आनंद बाजार चौराहा स्थित रेफल टावर्स और पलासिया स्थित रिदम कॉरपोरेट बिल्डिंग को भी सील कर सभी ऑफिस खाली कराए गए हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी व्यावसायिक संस्थान फायर सेफ्टी के सभी आवश्यक प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कमियां पायी जाती है तो संबंधित संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story