अवैध तरीके संचालित वनस्पति की फैक्ट्री की सील
आगरमालवा, 26 अक्टूबर (हि.स.)। आगरमालवा जिले के नागरिकों को त्योहारों के दौरान
गुणवत्तापूर्ण एवं शुद्ध खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु कलेक्टर राघवेंद्र सिंह
के निर्देशन में राजस्व, खाद्य सुरक्षा विभाग, नापतौल व पुलिस विभाग के संयुक्त दल
द्वारा जिले में गुणवत्ताहीन एवं अमानक स्तर की खाद्य सामग्री के विरुद्ध निरंतर की
जा रही कार्यवाही के तहत आज शनिवार को आगरमालवा एसडीएम किरण बरवड़े, तहसीलदार
आलोक वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल कुंभकार, आनंद चांगोड द्वारा सूचना मिलने पर
ग्राम आवर में अवैध तरीके से संचालित वनस्पति घी फैक्ट्री की मौके पर जांच की गई।
जिला
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आशीष कसेरा आगरमालवा द्वारा चैनसिंह के मकान में
श्री रामदेव किचन स्पेशल, शिवम किचन स्पेशल, अमुज, हेलो डेयरी आदि नाम से घी की पैकिंग
करते हुए पाए गए। उक्त व्यक्ति द्वारा आगरमालवा एवं इंदौर रिटेलर के नाम से लिए गए
दो लाइसेंस के आधार पर पैकिंग करते हुए पाए गए। मौके पर दल द्वारा 7हजार विभिन्न प्रकार
की तेल वनस्पति एवं उनका मिश्रण (अनुमानित मूल्य 31 लाख 50 हजार रुपए) तथा घी लगभग
55साै लीटर कीमत 450 प्रति लीटर के भाव से प्रिंट कुल 24 लाख 75 हजार रुपए का जप्त कर
परिसर को सील कर जांच में लिया गया है।
हिन्दुस्थान
समाचार/रीतेश शर्मा
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।