अनूपपुर: अमरकंटक के शंभूधारा जलाशय में डूबे युवक का देर रात एसडीआरएफ गोताखोर ने निकाला शव

अनूपपुर: अमरकंटक के शंभूधारा जलाशय में डूबे युवक का देर रात एसडीआरएफ गोताखोर ने निकाला शव
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अमरकंटक के शंभूधारा जलाशय में डूबे युवक का देर रात एसडीआरएफ गोताखोर ने निकाला शव


अनूपपुर, 16 जून (हि.स.)। अमरकंटक के शंभूधारा जलाशय में पिकनिक मनाने गये युवकों में से एक युवक की जलाशय में डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर अनूपपुर से एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम शनिवार की रात 8 बजे मौके पर पहुंची और युवक के शव को ढूढना प्रारंभ किया और देर रात 1.30 बजे शव को बाहर निकाला गया। जिसका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रविवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

दरअसल, शनिवार को देवहरा चौकी थाना चचाई के ग्राम धिरौल निवासी व टीव्हीएस शोरूम अनूपपुर के संचालक 26 वर्षीय गजेन्द्र पटेल अपने साथियों मनीष, पवन, राजेश एवं आलोक के साथ अमरकंटक घूमने निकले थे।दोपहर दो बजे वे पिकनिक स्पॉट शंभूधारा पहुंचे। इस दौरान कुछ साथी खाना खा रहे थे, कुछ शंभूधारा जलाशय में नहा रहे थे। इस दौरान गजेन्द्र पटेल भी जलाशय में कूदा और जलाशय से बाहर नहीं निकल सका। इससे परेशान साथियों ने कुछ देर तक तलास करने के बाद स्थानीय लोगों ने ढूढने प्रयास किया। किन्तु सफल नहीं हुए। इसके बाद अमरकंटक पुलिस ने एसडीआरएफ अनूपपुर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुष्पराजगढ़ एसडीएम, अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा, अमरकंटक वन विभाग की टीम ने भी प्रयास किया लेकिन गजेन्द्र के शव को नहीं ढूढ़ सकें। रात 8 बजे के बाद से एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम पहुंचने पर ढूढ़ने का अभियान प्रारंभ किया। टीम ने जलाशय में तलाश प्रारंभ करते हुए रात्रि 1.30 बजे दलदल में फंसा गजेन्द्र का शव मिला। एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने शव को बाहर निकला जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां रविवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

होमगार्ड कमांडेंट जेपी उइके ने बताया कि एसडीआरएफ के गोताखोरो ने पूरी रात सर्च आपरेशन कर दलदल में फंसे युवक के शव को रात्रि 1.30 बजे ढूढ़ने में सफलता मिली। जिसे अमरकंटक पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story