मप्रः महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम को हटाया

मप्रः महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम को हटाया
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम को हटाया


भोपाल, 25 जनवरी (हि.स.)। सिंगरौली जिले में एक महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हटा दिया है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम असवन राम चिरावन द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि किसी भी महिला से जूते के फीते बंधवाना किसी भी स्थिति में मर्यादित आचरण नहीं है। यह अमानवीय और निंदनीय है। उन्होंने इस मामले पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोषी अधिकारी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देश पर संबंधित अधिकारी असवन राम चिरावन प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल में पदस्थ कर दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर दिए गए हैं।

घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है, जब चितरंगी उत्कृष्ट विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह के मौजूदगी में जब श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन उसका फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें जूते के लेस बांधने वाली महिला कर्मचारी एसडीएम की विभागीय लिपिक बताई जा रही है।

एसडीएम ने महिला को बताया माता तुल्य

चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन ने सफाई देते हुए बताया कि विधान सभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बगदारी में सभा के दावारन मेरा पैर स्लिप हो गया, जिसमे मेरे दो पाई में गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते मैं ठीक से चल नहीं सकता हूं। एसडीएम ने बताया कि 22 जनवरी को रामलल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के समय राज्य मंत्री राधा सिंह का कार्यक्रम था। उनके प्रोटोकाल में मुझे रहना पड़ा। पूजा के समय जूते पैर से उतरे थे। पूजा के बाद जूते पहन भी लिए थे, किंतु लेस बांधने के झुक नहीं पा रहे थे तो माता तुल्य महिला ने मदद की थी। मैंने कोई पद का दुर्पयोग नहीं किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story