इंदौरः एसडीएम ने की अग्निशमन व्यवस्था की जांच
इन्दौर, 14 जून (हि.स.)। एसडीएम कल्याणी पांडे एवं दल के द्वारा शुक्रवार को भिचोली हप्सी अनुभाग अंतर्गत अग्निशमन व्यवस्था को जांचा गया। पूर्व में लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स की जांच कर सील किया गया था, जिसके द्वारा अब वर्तमान में अग्नि व्यवस्था में सुधार कर लिया गया है।
दल द्वारा गुरु कृपा रेस्टोरेंट और श्रीमाया सेलिब्रेशन की भी जांच की गई। जिसमें अग्निशमन व्यवस्था पाई गई परंतु कुछ उपकरण संचालन योग्य नहीं थे जिन्हें सुधारे जाने के निर्देश दिए गए हैं। एडम्स एल रेस्टोरेंट में अग्निशमन व्यवस्था में खामियां पाई गई। इस पर नोटिस जारी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।