जबलपुरः एसडीएम ने किया शराब दुकान का आकस्मिक निरीक्षण
- अधिक कीमत पर शराब विक्रय करने का प्रकरण दर्ज
जबलपुर, 24 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक इकाइयों एवं संस्थानों में नियामकों का अनुपालन करने एसडीएम एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में गठित जांच दलों में शुक्रवार को एसडीएम शहपुरा पीयूष दुबे के नेतृत्व में गठित दल ने कंपोजिट मदिरा दुकान शहपुरा-1का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मदिरा का विक्रय अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक पर करते पाये जाने पर इस शराब दुकान के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
एसडीएम पीयूष दुबे ने बताया कि कार्यवाही के पहले इस शराब दुकान से एक व्यक्ति को भेजकर टेस्ट परचेज के तौर पर शराब खरीदवाई गई थी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान शराब दुकान संचालक द्वारा नौकरनामा एवं दैनिक विक्रय आमद पंजी भी जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गई। इन कमियों की वजह से भी इस कंपोजिट मदिरा दुकान के विरुद्ध आरोप पत्र जारी कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा जवाब प्रस्तुत करने सात दिवस का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही में तहसीलदार शहपुरा, पुलिस अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक एवं जाँच दल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।