मुरैनाः केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज जौरा से कैलारस को जाने वाली मेमू ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
मुरैना, 6 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (रविवार को) मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां जौरा से कैलारस को जाने वाली मेमू ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी मोनिका माहौर ने दी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर से रवाना होकर पूर्वाह्न 11:45 पर जौरा पहुंचेंगे और यहां से कैलारस के लिए जाने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सिंधिया जौरा से मेमू ट्रेन में भटपुरा तक दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगे। इस दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और मुरैना श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर उनके साथ रहेंगे। सिंधिया जौरा भटपुरा से दोपहर 1.30 रवाना होकर 2.30 बजे मुरैना कार द्वारा वापस आएंगे। सिंधिया मुरैना में हाउसिंग बोर्ड, गांधी कालोनी और मनोहर नगर गली नं 2 से होने के पश्चात अपराहन 3.40 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।