मंदसौरः छात्र -छात्राओं को जल जागरूकता से कराया परिचित

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः छात्र -छात्राओं को जल जागरूकता से कराया परिचित


मंदसौर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ जल की जन जागरूकता व पेयजल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने उनका जल गुणवत्ता परिक्षण कर क्लोरिनेशन करने के लिए कलेक्टर अदिती गर्ग के निर्देशन में विभाग के मैदानी अमले द्वारा विशेष जल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को विभाग द्वारा सीतामऊ विकासखंड के ग्राम झलारा के शासकीय हाई स्कूल के छात्र -छात्राओं को स्वच्छ जल के महत्व, दैनिक जीवन मे पानी के सुरक्षित उपयोग, दूषित पानी के पीने से होने वाली बीमारियों, पानी के लिए डब्ल्यूएचओ के मानक, फील्ड़ टेस्टिंग किट एफटीके के माध्यम से पेयजल स्त्रोतो से प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता परिक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस किट के माध्यम से 10 प्रकार के टेस्ट किये जाते हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला मे उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों को पेयजल स्त्रोतो को स्वच्छ रखने, स्त्रोतो का नियमित क्लोरिनेशन करने, पिने के पानी का समुचित्त भण्डारण रखने, जल प्रदाय योजनाओं मे जनसहभागिता सुनिश्चित करने, ग्राम मे समग्र स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने की समझाईश दी गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story