मंदसौर: शालेय राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ

मंदसौर: शालेय राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: शालेय राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ


मंदसौर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। 67वीं शालेय राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता (16 दिसम्बर 2023 से 20 दिसम्बर 2023 तक) पांच दिवसीय का शुभारंभ सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के आतिथ्य में हुआ।

सभी अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज, जिला क्रीड़ा अधिकारी बी.एल.बारीवाल, संयोजक धर्मपाल सिंह देवड़ा आदि ने स्वागत किया।अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर एनसीसी अधिकारी विजय सिंह पुरावत के नेतृत्व में एनसीसी केडेट़स द्वारा दिया गया। सभी अतिथियों द्वारा उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन से खेलने एवं जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई। रोलबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी पलक जैन द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर सभी संभागों से लगभग 500 प्रतिभागी एवं कोच मैनेजर विभिन्न समितियो के संयोजक,सहसंयोजक एवं सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हिन्दुस्थान समाचार/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story