मुरैना: स्कूल की मिनी बस और कंटेनर में आमने-सामने की भिड़ंत, बस चालक की मौत, 6 छात्र घायल
मुरैना, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा रोड स्थित नेशनल हाईवे-552 पर गुरुवार सुबह एक स्कूल की मिनी बस और कंटेनर की आमने-सामने से जाेरदार भिड़ंत हाे गई। हादसे में बस चालक की माैत हाे गई, जबकि 6 बच्चे घायल हुए है। राहत की बात यह है कि सभी छात्र खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है। टक्कर के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर बागचीनी पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अल्ट्रोनियस स्कूल की बस गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एनएच-552 पर बागचीनी चौराहे के पास जरेना गांव में छात्रों को लेने जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे आयशर कंटेनर क्रमांक यूपी 80 डीटी 3640 से बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक उत्तर प्रदेश का है, जो जौरा से मुरैना की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलने पर बागचीनी पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में स्कूल बस चालक सरनाम सिंह सिकरवार (60 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बस में सवार 6 छात्र भी घायल हुए हैं। सभी छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। टक्कर के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसडीओपी जौरा ने बताया कि बागचीनी चौराहे के पास नेशनल हाईवे-552 पर स्कूल बस और कंटेनर ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि कुछ छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है और सभी छात्र सुरक्षित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

