शाजापुर : चार सालों में बने केवल बीम कॉलम, तत्कालीन सरपंच-सचिव से होगी वसूली

WhatsApp Channel Join Now
शाजापुर : चार सालों में बने केवल बीम कॉलम, तत्कालीन सरपंच-सचिव से होगी वसूली


शाजापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के शाजापुर जिले में वर्ष 2021-22 में स्वीकृत हुई बाउंड्रीवाल चार साल बाद भी अधूरी पड़ी हुई है, जबकि इस निर्माण की राशि निकाल ली गई और काम पूरा नहीं किया गया। मामले में अब तत्कालीन सरपंच-सचिव को नोटिस जारी किया गया है जिनसे संतोषप्रद जवाब न मिलने पर राशि की वसूली की जाएगी।

मामला शाजापुर जिले के ग्राम जमलाय का है। जिले की ग्राम पंचायत जसवाड़ा के ग्राम जमलाय में शासकीय प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। यह कार्य वर्ष 2021-22 में स्वीकृत हुआ था, जिसे ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच और सचिव ने अप्रैल 2022 में शुरू किया था।

निर्माण कार्य केवल जमीन पर बीम-कालम तक ही किया गया है।

निर्माण एजेंसी ने खड़े बीम-कालम के सरिये को खुला छोड़ दिया है, जिससे यहां किसी बड़ी घटना के घटने की आशंका बनी हुई है। इस निर्माण कार्य की पहली किस्त तत्कालीन सरपंच और सचिव द्वारा निकाल ली गई थी, लेकिन दावा है कि केवल 10 प्रतिशत कार्य ही पूरा किया गया।

ग्राम जमलाय के ग्रामीण जगदीश राजपूत और गोपालसिंह राजपूत ने आरोप लगाया है कि राशि निकालने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किया गया। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग की है। इस मामले पर मोहन बड़ोदिया जनपद सीईओ अमृतराज सिसोदिया ने बताया कि पूर्व में सरपंच को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है, तो राशि की वसूली की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर

Share this story