मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतना में अस्पताल भवन और क्रिटिकल केयर यूनिट का किया भूमि-पूजन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतना में अस्पताल भवन और क्रिटिकल केयर यूनिट का किया भूमि-पूजन


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतना में अस्पताल भवन और क्रिटिकल केयर यूनिट का किया भूमि-पूजन


- 650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन की मिली सौगात

भोपाल, 27 दिसम्बर (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सतना में शासकीय मेडीकल कॉलेज में 383 करोड रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन का भूमि-पूजन किया। चिकित्सालय भवन का निर्माण हो जाने से मेडिकल कॉलेज के समीप ही 650 बिस्तर के आधुनिक अस्पताल की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को उपचार की प्रेक्टिस के लिए अब दूर नहीं जाना पडेगा। सतना शहर में ही आधुनिक अस्पताल की सौगात मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला अस्पताल सतना में बनने वाले 100 बिस्तरीय आधुनिक वार्ड और 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ वार्ड का शिलान्यास भी किया। इसकी लागत 32 करोड 54 लाख रूपये है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतना में 100 सीटर श्रमिक विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया। इसकी लागत 6 करोड 16 लाख रूपये है।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंत्री, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, जनप्रतिनिधि, मेडीकल कॅलेज के डीन डॉ. एस.पी. गर्ग, चिकित्सक और नर्सिग स्टॉफ उपस्थित रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story