सतना : सतना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह 82576 वोटों से जीते
विदिशा, 4 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए 52 जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। अभी तक इंदौर और विदिशा लोकसभा क्षेत्रों के परिणाम आ चुके हैं। जिनमें से इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर ललवानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजय को 11 लाख 75 हजार 92 वोटों से पराजित कर दिया है, जबकि विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के उम्मीदवार भानुप्रताप शर्मा को 8 लाख से ज्यादा वोट प्राप्त कर पराजित कर दिया है।
इसी तरह सतना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को 82576 वोटों से पराजित किया हैं। सतना सीट पर भाजपा को 450296 कांग्रेस 367720 बसपा 183110 वोट मिले हैं।
इसी तरह रुझानों में भोपाल, गुना, टीकमगढ़, दमोह, मंदसौर और खजुराहो समेत 29 सीटों पर भाजपा सभी बढ़त बनाए हुए है। आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान इस सीट से 5 बार सांसद पहले भी रह चुके हैं। यह सीट भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाती है। विदिशा संसदीय क्षेत्र की खासियत है कि यहां से जिसे भी भाजपा का उम्मीदवार बनाया जाता है वह आसानी से जीत जाता है। देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कभी यहां से सांसद रही थीं. 1991 में भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी यहां से चुनाव लड़े और जीते थे।
हिन्दनुस्थान समाचार/श्याम/राजू/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।