नरसिंहपुरः मंत्री पटेल ने नर्मदा जयंती पर सपरिवार सतधारा पहुंचकर की पूजा अर्चना

नरसिंहपुरः मंत्री पटेल ने नर्मदा जयंती पर सपरिवार सतधारा पहुंचकर की पूजा अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
नरसिंहपुरः मंत्री पटेल ने नर्मदा जयंती पर सपरिवार सतधारा पहुंचकर की पूजा अर्चना


नरसिहंपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। नर्मदा जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सपत्नीक बरमान स्थित सतधारा के पास माँ नर्मदा की विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने माँ नर्मदा जी की आरती की। इस दौरान पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, अन्य जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से शामिल हुए।

इसके पूर्व मंत्री पटेल सतधारा स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे। उन्होंने महाराज हरिहर से आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने यहां कुछ देर बैठकर अमरकंट से आई रेवा मैया... भजन भी गया।

मंत्री पटेल ने नर्मदा जयंती पर देशवासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी और कहा कि नर्मदा जयंती के अवसर पर सपरिवार आज सतधारा पर मां नर्मदा का पूजन- अर्चन किया है। मां नर्मदा जीवनदायिनी है और सबका पालन पोषण करती है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा जिस तरह सभी को अपना आशीर्वाद देती है, इसके लिए हमें भी यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी माँ नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल बनायें रखें।

हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story