अनूपपुर: सारनाथ एक्सप्रेस एवं अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल दिसंबर से फरबरी के बीच तीन माह रहेगी रद्द

अनूपपुर: सारनाथ एक्सप्रेस एवं अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल दिसंबर से फरबरी के बीच तीन माह रहेगी रद्द
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: सारनाथ एक्सप्रेस एवं अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल दिसंबर से फरबरी के बीच तीन माह रहेगी रद्द


अनूपपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण अनूपपुर होकर जाने वाली छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 78 दिन एवं निज़ामुद्दीन–अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल 05 दिसम्बर से 27 फरवरी तक रदद रहेगी। उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 29 फरवरी के बीच के कारण रद करने की घोषणा की है।

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 01, 03, 06, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 जनवरी, 2024 को एवं फरवरी माह में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी, 2024 को एवं फरवरी माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

निज़ामुद्दीन –अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल

निज़ामुद्दीन–अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल को 05 दिसम्बर से 29 फरवरी तक इस गाड़ी को कोहरे के अग्रिम आशंका के कारण रद्द किया गया हैं।

04044 निज़ामुद्दीन–अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी।

04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story