अनूपपुर: नर्मदा जन्मोत्सव के प्रथम दिन सारेगामा फेम शरद शर्मा ने दी प्रस्तुति

अनूपपुर: नर्मदा जन्मोत्सव के प्रथम दिन सारेगामा फेम शरद शर्मा ने दी प्रस्तुति
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: नर्मदा जन्मोत्सव के प्रथम दिन सारेगामा फेम शरद शर्मा ने दी प्रस्तुति


भजन गायक शरद शर्मा ने बिखेरा सुरों का जादू, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

अनूपपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। माँ नर्मदा जन्मोत्सव 2024 के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को सारेगामा फेम सुप्रसिद्ध भजन गायक शरद शर्मा ने सांध्यकालीन सांस्कृतिक आयोजन के तहत लोकप्रिय भक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर खूब समां बांधा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक तथा जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

भजन गायक ने श्रीगणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उसके बाद श्रीराम और श्रीकृष्ण भजन प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह-वाही बटोरी उन्होंने भजन प्रस्तुति पर लोगों को तालियां बनाने पर मजबूर कर दिया उनकी प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया इस अवसर पर भजन गायक तथा संगीत कलाकारों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story