भोपालः मंत्री सारंग ने किया निर्माणाधीन ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण

भोपालः मंत्री सारंग ने किया निर्माणाधीन ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः मंत्री सारंग ने किया निर्माणाधीन ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण


भोपाल, 21 फरवरी (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को भोपाल के नरेला विधानसभा अंतर्गत निर्माणाधीन ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के मुख्य अभियंता की गैर-मौजूदगी को लेकर मंत्री सारंग ने फोन कर नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण में भोपाल महापौर मालती राय, रेलवे एवं लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के अधिकारी उपस्थित थे।

चीफ इंजीनियर की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त

मंत्री सारंग ने लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के चीफ इंजीनियर को निरीक्षण की सूचना होने के बावजूद नदारद रहने पर फोन कर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आपने निर्माणाधीन सेतु का कब-कब निरीक्षण किया है। निरीक्षण के अभाव में स्तरहीन गुणवत्ता का निर्माण कार्य हो रहा है। चीफ इंजीनियर द्वारा जानकारी नहीं देने पर सारंग ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने इसको लेकर प्रमुख सचिव लोक निर्माण से भी बात की। ज्ञात हो कि उच्च अधिकारियों द्वारा सुपरविजन नहीं करने से पूर्व में भी एक कॉलम का निर्माण तय मापदंडों के अनुरूप नहीं हुआ था, जिसे मंत्री सारंग के निर्देश पर तोड़कर पुन: निर्माण कराया गया था।

जून माह के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगा ऐशबाग आरओबी

मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में नागरिकों की सुविधाओं के लिये सबसे अधिक फ्लाई-ओवर्स का निर्माण किया गया है। ऐशबाग सहित आसपास के यात्रियों के आवागमन की यात्रा सुगम हो, इसके लिये ऐशबाग आरओबी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण को लेकर एक कैलेंडर तैयार किया गया है, जिससे रेलवे एवं लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के बीच समन्वय के साथ कार्य हो सके। जून माह के अंत तक ऐशबाग आरओबी बनकर तैयार हो जायेगा।

उन्होंने बताया कि ऐशबाग रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण नागरिकों को लगभग डेढ़ किलोमीटर का चक्कर काटकर आना पड़ता है। निर्माण के बाद पुराने भोपाल एवं नए शहर की ओर भारी यातायात भार कम होगा। इस आरओबी से आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा रहवासियों को भी सीधा फायदा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story