मप्रः मंत्री सारंग ने एमपीपीएससी-2021 में 10वीं रैंक लाने वाली ज्योति राजौरे दी बधाई
- ज्योति राजौरे की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणादायीः मंत्री सारंग
भोपाल, 07 जून (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को एमपीपीएससी-2021 टॉपटेन में शामिल ज्योति राजौरे के घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। भोपाल के नरेला विधानसभा स्थित वर्धमान ग्रीन पार्क निवासी ज्योति राजौरे ने 10 वीं रैंक प्राप्त की है। मंत्री सारंग ने बधाई देते हुए कहा कि यह नरेला परिवार के लिये गर्व का विषय है कि ज्योति राजौरे ने एमपीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 10वीं रैंक हासिल की। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक डॉक्टर के रुप में कार्य करते हुए ज्योति ने परीक्षा की तैयारी की। यह सफलता युवाओं के लिये प्रेरणादायी है। सारंग ने ज्योति के परिजनों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।
मंत्री सारंग ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि नरेला परिवार की बहन ज्योति राजौरे ने अपने 10 वर्षीय बेटे का लालन-पालन करने के साथ ही पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ज्योति राजौरे की लगन और मेहनत उन सभी विद्यार्थियों के लिये प्रेरणादायी है जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं।
परिवार के सपोर्ट से मिली सफलता- ज्योति राजौरे
ज्योति ने मंत्री सारंग की शुभकामनाओं के लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वे 2017 से एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने 4 मैन्स और 3 इन्टरव्यू में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पति का मेडिकल स्टोर हैं। उनका 10 वर्षीय बेटा अभी 5वीं कक्षा में पढ़ रहा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा कि परिवार के सहयोग के बगैर सभी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए पढ़ाई के लिये समय निकाल पाना बेहद मुश्किल होता।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।