शिवपुरीः आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरीः आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन


शिवपुरीः आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन


शिवपुरीः आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन


शिवपुरी, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा तहसील में ब्राह्मण समाज महिला मंडल और सवर्ण समाज महिला मंडल ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिला संगठनों ने अधिकारी पर ब्राह्मण समुदाय की बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में शुक्रवार को करैरा एसडीएम अनुराग निंगवाल को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को एक ज्ञापन भेजा गया है।

ज्ञापन में महिला मंडल ने मांग की है कि संबंधित आईएएस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से पृथक किया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्ष साधना पाठक और प्रवक्ता अन्नू दुबे सहित कई महिलाएं रैली में शामिल हुई,सभी के द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया है कि संतोष वर्मा नामक अधिकारी ने गत माह में सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए ऐसी टिप्पणियां कीं जो भारतीय संस्कृति और शासन के नियमों के विरुद्ध हैं।

महिला संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे सरकार और प्रशासन की छवि खराब होगी, साथ ही लोगों का प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आदर भाव खत्म हो जाएगा और वर्ग संघर्ष की स्थिति निर्मित हो सकती है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए साथ ही कि गई कार्रवाई से मंडल को अवगत कराया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा

Share this story