राजगढ़ः मुक्तिधाम में पक्षियों की देखभाल के लिए संस्थान ने की दाना-पानी की व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः मुक्तिधाम में पक्षियों की देखभाल के लिए संस्थान ने की दाना-पानी की व्यवस्था


राजगढ़, 15 अप्रैल (हि.स.)। राघवम जनकल्याण संस्थान ने मंगलवार को ब्यावरा के मुक्तिधाम परिसर में पक्षियों की देखभाल के लिए सराहनीय पहल की,जिसमें पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई। संस्थान के सदस्य और समाजसेवियों ने मुक्तिधाम में पेड़ों की टहनियों पर 50-60 सकोरे बांधे, जिनमें नियमित दाना-पानी की व्यवस्था की जाएगी। यह पहल गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत देने के लिए की गई है।

इस मौके पर भागवतकथा वाचक आशा शर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में जलस्त्रोत सूख जाते है, जिससे पक्षियों को पीने का पानी नही मिल पाता और पक्षियों की जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में प्राणी मात्र की सेवा का महत्व बताया गया है, हर प्राणी में परमात्मा का वास है, हमें सभी की सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर आरएसएस के विभाग कार्यवाह धर्मेन्द्र शर्मा, पं.सुरेश शर्मा, विवेक सोनी, मुकेश सेन,प्रिंस छावड़ा, डाॅ.महेन्द्र सेन, दीपकमल शर्मा और बृजेश त्रिवेदी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story