योजनाओं की आसान पहुंच के उद्देश्य को लेकर निकली है संकल्प यात्राः शेजवलकर

योजनाओं की आसान पहुंच के उद्देश्य को लेकर निकली है संकल्प यात्राः शेजवलकर
WhatsApp Channel Join Now
योजनाओं की आसान पहुंच के उद्देश्य को लेकर निकली है संकल्प यात्राः शेजवलकर


सांसद शेजवलकर “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल

ग्वालियर, 17 दिसंबर (हि.स.)। झुग्गी झोंपड़ियों के निवासियों से लेकर हर जरूरतमंद तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शुरू की गई है। संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी योजनाओं का लाभ देने गाँव-गाँव और शहर-शहर पहुँच रही है। यह बात सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कही। शेजवलकर संकल्प यात्रा के तहत रविवार को ग्राम अमरौल, मोतीझील और ग्राम मिलावली में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।

संकल्प यात्रा के दौरान सांसद शेजवलकर ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विभिन्न हितग्राहियों को पात्रता पर्ची सौंपी। साथ ही आयुष्मान कार्ड व सॉइल हैल्थ कार्ड सहित भारत सरकार की अन्य योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए। संकल्प यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने सहभागिता की।

संकल्प यात्रा के माध्यम से योजना की पहुँच सुगम बनाने की पहल

केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एलपीजी कनेक्शन, स्वास्थ्य सेवाएँ, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाएँ और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार की सहभागिता से क्रियान्वयन किया जा रहा है। नागरिकों को विभिन्न लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी है।

यात्रा का स्वरूप

प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है। भारत सरकार द्वारा इस यात्रा के लिये ग्वालियर जिले को 6 आईईसी वेन उपलब्ध करायी गयी है। आईईसी वैनों को सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में ले जाया जाएगा और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए यात्रा में शामिल योजनाएँ

ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में आयुष्मान भारत - PMJAY, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), पीएम पोषण अभियान, हर घर जल - जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड और उन्नत कृषि यंत्र शामिल है।

शहरी क्षेत्र के लिये यात्रा में शामिल योजनाएँ

शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत - PMJAY, पीएम आवास योजना (शहरी), वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया और आरसीएस: उड़ान योजना शामिल है।

एग्री ड्रोन का प्रदर्शन भी

वेन के साथ ही एग्री ड्रोन को भी प्रदर्शित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि किसानों की सुविधा के लिये उक्त ड्रोन का निर्माण किया गया है। किसानों के समय की बचत और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिये एग्री ड्रोन का निर्माण किया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में खाद या दवा का छिड़काव कम समय में किया जा सकेगा। साथ ही एक एकड़ फसल में खाद या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव लगभग 15 मिनिट में किया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसका अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये के मध्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story