लापरवाही बरतने पर संजीवनी नगर थाना प्रभारी लाइन अटैच
जबलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजलि उदैनिया को लाइन अटैच किया गया है। क्षेत्र में हुई चाकूबाजी के मामले में घायल की रिपोर्ट नहीं लिखने पर लाइन अटैच किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि घायल युवक चाकूबाजी की घटना में घायल हुआ था। जहां घायल युवक पहले तो भेड़ाघाट थाने पहुंचा था और भेड़ाघाट थाना पुलिस ने उसे संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की घटना होने के कारण उसे थाना संजीवनी नगर भिजवाया गया था। वही संजीवनी लगा थाना पुलिस ने भी थाना भेड़ाघाट की घटना होना बताया जहां घायल युवक यहां से वहां रपोर्ट लिखवाने के लिए भटक रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से घायल के परिजनों ने की थी जिसके चलते संजीवनी नगर थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।