इंदौर नगर निगम क्षेत्र के आसपास की 8 पंचायतों में होंगे स्वच्छता के कार्यः सम्भागायुक्त डॉ. खाड़े

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर नगर निगम क्षेत्र के आसपास की 8 पंचायतों में होंगे स्वच्छता के कार्यः सम्भागायुक्त डॉ. खाड़े


इंदौर नगर निगम क्षेत्र के आसपास की 8 पंचायतों में होंगे स्वच्छता के कार्यः सम्भागायुक्त डॉ. खाड़े


- सम्भागायुक्त की अध्यक्षता में हुई विमानतल पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक

इंदौर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में सम्भागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में शुक्रवार को इंदौर विमानतल पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विमानतल प्रबंधन समिति द्वारा रखें गए विषय के सम्बंध में सम्भागायुक्त डॉ. खाड़े ने कहा कि इंदौर नगर निगम क्षेत्र के आसपास आने वाली 8 पंचायतों में स्वच्छता के कार्य प्रारम्भ होंगे। प्रबंधन समिति ने एयरपोर्ट की सीमा से लगे क्षेत्र में कचरा, अनावश्यक खाद्य पदार्थो का संग्रहण और फलों वाले बड़े-बड़े पेड़ो की समय पर कटाई आदि के सम्बंध में चर्चा के लिए बिंदु रखें गए। प्रबंधन द्वारा एयरपोर्ट के दायरे में अनावश्यक रूप से पक्षियों के रहवास तथा उड़ने की गतिविधियों को रोकने के लिए वन विभाग और नगर निगम द्वारा आवश्यक सहयोग मांगा।

एयर ट्रैफिक में व्यवधान को दूर करने के प्रयास आवश्यकइंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बताया गया कि एयर पोर्ट के आस पास के क्षेत्र में पक्षियों के उड़ान की गतिविधिया बढ़ रही है। इसके लिए ऐसे उपाय की ये जाए कि जिससे पक्षी आकर्षित न हो। पर्यावरण की शुद्धता से भी यह आवश्यक है। बताया गया कि 2012 में पक्षियों की उड़ान की गतिविधियां 6 देखी गई, जबकि इस वर्ष 2025 में सबसे अधिक 26 गतिविधियां देखी गई है। जो एयर ट्रैफिक के नजरिये से ठीक नहीं है। सम्भागायुक्त डॉ. खाड़े ने वन और नगर निगम दोनों विभागों को इसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने एयरपोर्ट सीमा क्षेत्र के पेड़ों की कटाई के अलावा विभिन्न होटल्स व रेस्टोरेंट द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बैठक में इंदौर एयरपोर्ट निदेशक सुनील मग्गिरवार, अपर कलेक्टर रोशन राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हेमंत गुप्ता, एयरलाइन्स प्रबन्धक सहित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इंदौर विमानतल के अधिकारीगण मौजूद रहे।

गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सभी आवंटित दुकानों की किराया वसूली डिजिटल माध्यम से की जाएसंभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में शुक्रवार को गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इंदौर की दुकानों के संचालन को लेकर संभागायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में माफी अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पाण्डे, उपायुक्त शैली कनास एवं उपायुक्त राजस्व सपना लोवंशी शामिल हुए। बैठक में संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की समस्त आवंटित दुकानों की किराया वसूली को डिजिटल माध्यम से किया जाए। दुकानों के लीज एग्रीमेंट के सम्पादित करने के लिए शिविर आयोजित किए जाए। साथ ही समस्त आयुक्त मंदिरों की आधारभूत एवं बजट जानकारी संबंधी एकत्रित की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story