प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में बह रही विकास की गंगा : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल, 26 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है। आज भारत आर्थिक, भू-राजनीतिक, सामाजिक विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व रूप से सशक्त हुआ है। अधोसंरचनात्मक विकास हो या स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, शहरी विकास हो या ग्रामीण क्षेत्रों का सशक्तीकरण, हर क्षेत्र में विकास के सुनियोजित कार्य से देश का कायाकल्प हो रहा है। वह दिन अब दूर नहीं जब भारत विश्वगुरु बनेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोमवार को वर्चुअली सांची रेलवे स्टेशन सहित देश में 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 आरओबी और आरयूबी कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। सांची रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री शुक्ल शामिल हुए।
सांची रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण
अमृत भारत स्टेशन योजना में 8 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से रायसेन जिले के सांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। स्थानीय कला-संस्कृति के तत्वों के साथ स्टेशन का आंतरिक सौंदर्यीकरण और विकास, हाईलेवल प्लेटफार्म, स्टेशन पहुंच मार्ग का सुधार, पैदल मार्ग सहित अन्य सुविधायें विकसित की जाएगीं। इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व मंत्री और सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।