मंदसौर: श्री अजीत नाथ मंदिर में बच्चे करा रहे स्नात्र पूजन
मंदसौर, 28 अप्रैल (हि.स.)। श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर संघ के भगवान श्री अजीत नाथ मंदिर जनकुपूरा में स्नात्र मंडल के तत्वाधान में प्रतिदिन लाभार्थी परिवार के सहयोग से स्नात्र पूजन पढ़ाई जा रही है।
इसमें नवाचार करते हुए प्रति रविवार को विशेष सामूहिक स्नात्र पूजन एवं अष्टप्रकारी पूजन विभिन्न लाभार्थी परिवारों के सहयोग से बच्चों द्वारा पढ़ाई जाती है। 24 मार्च 2024 से निरंतर समाज के बच्चे स्नात्र पूजन का लाभ ले रहे हैं। पूजन में पधारने वाले सभी बच्चों को लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभावना दी जाती है।
समाज के महेन्द्र छिंगावत ने बताया कि श्री अजित नाथ जी मन्दिर में प्रतिदिन प्रात: सुबह 8.15 बजे से स्नात्र पूजन का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रति रविवार को समाज के बच्चों के द्वारा स्नात्र पूजन संपन्न कराई जाती है। पूजन में मंदिर आने वालें रियांश मारवाड़ी , तन्मय व सिद्धि लोढ़ा, निशिका व लक्षिका सुराणा, दिया, दृष्टि कर्नावट, भव्या छिंगावत, रिदम नाहटा, जयम नाहटा, रिद्धि व दीक्षि सालेचा, लाव्या, मोक्षित जैन पोरवाल, मनन डांगी, दिशा कोठारी, कुंज कुदार आदि बच्चे पूजन का लाभ ले रहे हैं। स्नात्र पूजन की विधि महेंद्र छिंगावत, अमीत हिंगड़, सरेकुंवर डोसी, सुनीता खाबिया, ललिता कर्नावट, शकुंतला सोनगरा के सहयोग से बच्चों को सिखाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।