मप्रः मुख्यमंत्री के निर्देश पर बुदनी निवासी बहन सायरा को मिली ट्राई साइकिल
भोपाल, 21 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बुधवार रात को दिये गये निर्देशों को अमलीजामा पहनाते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को बुदनी की दिव्यांग बहन सायरा बानो को ट्राई साइकिल प्रदान कर दी गई। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुदवार देर रात्रि भोपाल में विभिन्न स्थानों पर निराश्रित लोगों और अस्पताल परिसर में निवास कर रहे नागरिकों से भेंट की थी। परिजन के उपचार के लिये भोपाल आई इनमें से एक सायरा बानो से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निसंकोच अपनी बात कहने को कहा, तो बुदनी निवासी सायरा ने मुख्यमंत्री को कहा था कि यदि उसे ट्राई साइकिल मिल जाए तो उसका जीवन आसान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सायरा को जब बहन कहा तो सायरा की आंखें नम हो गई थीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर अब सायरा को ट्राई साइकिल मिल गई है। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल अमल करते हुए गुरुवार को सायरा को ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।