मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से संतों ने की सौजन्य भेंट
भोपाल, 9 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मंगलवार देर शाम विंध्य कोठी निवास पर देश के विभिन्न भागों से आए संतों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ..यादव ने पूज्य संतों से आशीर्वाद लिया और उनका मार्गदशन प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट करने वाले संतों में महामण्डलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती मुम्बई, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती अमरकण्टक और पूज्या साध्वी सरस्वती छिन्दवाड़ा शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पूज्य साध्वी सरस्वती ने प्रसाद भेंट किया।
राज्यपाल पटेल से मिले मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। राज्यपाल पटेल का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। राज्यपाल के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
विभिन्न जिलों से आए नागरिकों व आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने की मुख्यमंत्री भेंट
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार देर शाम विंध्य कोठी निवास पर विभिन्न जिलों से आए नागरिकों और आंगनवाड़ी सहायिकों से भेंट की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत कर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों ने भी भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को नागरिकों ने अपनी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को नागरिकों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागरिकों की समस्याओं का हर संभव समाधान करने का आश्वासन भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।