सागरः एसडीएम ने किया विभिन्न उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण
सागर, 1 मई (हि.स.)। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश के तत्काल पश्चात सोमवार को जिले के अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उर्पाजित फसलों के रखरखाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
राहतगढ़ क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी अशोक सेन ने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर राहतगढ़ अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने सोमवार को निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से तौल काटों एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जांच की है। उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर जाकर निर्देश दिए कि सभी उपार्जन केंद्र संचालन कर्ता तत्काल परिवहन की व्यवस्था कराएं जिससे बारिश में उपार्जन गीला न हो। उन्होंने कहा कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रहली गोविंद दुबे ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारु जैन के साथ रहली के विभिन्न उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। गोविंद दुबे ने बताया कि कलेक्टर आर्य के निर्देश पर रहली विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से तौल काटों एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जांच की जा रही है। उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर जाकर निर्देश दिए कि सभी उपार्जन केंद्र संचालन कर्ता तत्काल परिवहन की व्यवस्था कराएं, जिससे पानी में उपार्जन गीला न हो। उन्होंने कहा कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
वहीं, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विजय डहेरिया ने हनौता खुर्द उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने देखा कि उपार्जन होने के पश्चात उपार्जन का परिवहन नहीं हो रहा है, जिस पर उन्होंने तत्काल नागरिक आपूर्ति निगम अधिकारियों को सूचित किया। डेहरिया ने बताया कि उपार्जन केंद्र पर पानी से बचाव की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए साथ में किसान भाइयों से अपील की है कि अभी मौसम खराब है उपार्जन के लिए न आए एवं स्लाट बुक न करें। उन्होंने कहा कि मौसम ठीक होते ही उपार्जन के लिए स्लाट बुक करके समस्त किसान आए। डेहरिया ने उपार्जन केंद्र पर तौल कांटों की भी जांच की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

