सागरः लाखा बंजारा झील के कायाकल्प से युवाओं में खुशी की लहर

WhatsApp Channel Join Now
सागरः लाखा बंजारा झील के कायाकल्प से युवाओं में खुशी की लहर


सागर, 4 अप्रैल (हि.स.)। स्मार्ट सिटी सागर ने शहर की सुंदरता को ही नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को भी संवार दिया है। सागर के काकागंज वार्ड निवासी सिमरन ने शुक्रवार को अपनी खुशी साझा करते हुए बताया कि लाखा बंजारा झील में शुरू हुई वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों से उन्हें एक नया अनुभव मिला है। उन्होंने कहा कि संजय ड्राइव रोड, चेतन हॉस्पिटल के पास स्थित लाखा बंजारा झील में बहुत अच्छे से स्वीमिंग सिखाई जा रही है। यहां पर वोट क्लब की भी सभी सुविधाएं हैं, जिसमें कैनोइंग (के-1, के-2) जैसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है।

सिमरन ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा सुनहरा मौका मिलेगा, जिसमें मैं स्विमिंग और वोटिंग जैसी गतिविधियां सीख पाऊंगी। उन्होंने बताया कि झील पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और यहां युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है जहां वे न सिर्फ नई स्किल्स सीख सकते हैं, बल्कि अपने आत्मविश्वास को भी बढ़ा सकते हैं। सिमरन ने स्मार्ट सिटी सागर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल ने न सिर्फ झील का कायाकल्प किया, बल्कि युवाओं के सपनों को भी नई दिशा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story