सागरः दुकान में लगी आग, घबराकर पहली मंजिल की बालकनी से कूदी किशोरी की मौत

सागरः दुकान में लगी आग, घबराकर पहली मंजिल की बालकनी से कूदी किशोरी की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सागरः दुकान में लगी आग, घबराकर पहली मंजिल की बालकनी से कूदी किशोरी की मौत


सागर, 7 जनवरी (हि.स.)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरा बताशा वाली गली में स्थित दुकान में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आग लग गई। दुकान के ऊपर बने मकान में रहने वाले परिवार की 13 साल की लड़की ने आग से घबराकर पहली मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घर में मौजूद मां और बेटा भी काफी घबरा गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में बताशा वाली गली में स्थित जैन परिवार की बिल्डिंग में नीचे स्थित प्रिंटिंग और फोटो कापी की दुकान में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे अचानक आग लग गई। दुकान के ऊपर बने मकान में अशोक भायजी का परिवार रहता है। घटना के वक्त अशोक भायजी पुणे गए हुए थे। वहीं घर में उनकी पत्नी अमृता जैन, बेटी एंजल और छोटा बेटा विधान मौजूद थे। मकान के नीचे दुकान में लगी आग से ऊपर मकान में धुंआ भर गया, जिसके बाद वहां मौजूद जैन परिवार की महिला और बच्चे काफी घबरा गए। आग से बचने का कोई उपाय नहीं सूझने पर अशोक की लड़की एंजल ने करीब 25 फीट ऊपर बालकनी से नीचे छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग, फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल के पास ही कटरा मस्जिद के पास खड़ी फायर लारी भी मौके पर पहुंच गई। जिसने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा स्टेशनरी, फर्नीचर, फोटो कापी मशीन, प्रिंटिंग मशीन सहित एक बाइक जलकर खाक हो गई।

पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग की पहली मंजिल पर मौजूद अमृता और बालक विधान को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की जांच करने के लिए रविवार सुबह एफएसएल टीम के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुशवाहा, सीएसपी यश बिजौरिया, कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story