नरसिंहपुरः झांसीघाट में फंसे चार व्यक्तियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू
नरसिहंपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर शीतला पटले एवं नवागत पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका के निर्देशन में पुलिस, राजस्व, होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को गोटेगांव थानांतर्गत आने वाले झांसीघाट में नर्मदा नदी के तेज बहाव में फंसे चार व्यक्तियों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
दरअसल, जिले में लगातार हो रही तेज बारिश एवं निकटवर्ती जिलों के बांधों से छोड़े जा रहे पानी से नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई है। गुरुवार को झांसीघाट नर्मदा नदी के तेज बहाव में 4 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिलने पर राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला यहां पहुंचा। होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम ने यहां पहुंचकर गोलू बर्मन, ऋषिराज बर्मन, संतोष व अनिल को रेस्क्यू कर सकुशल बचाया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया।
जानकारी के अनुसार यह चारों व्यक्ति टोलीनाका गांव के रहने वाले हैं। इनके द्वारा झांसीघाट नर्मदा तट पर दुकानों का संचालन किया जाता है। नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने पर यह चारों व्यक्ति यहीं फंस गये थे। कलेक्टर एवं एसपी ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर इन चारों व्यक्तियों का रेस्क्यू करवाया एवं स्थिति पर नजर बनाये रखी। एसडीआरएफ टीम के शिवम पुरी, संजय, अनिल, कमलेश व राजेंद्र का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर एसडीएम देवंती परते, एसडीओपी भावना मरावी, थाना प्रभारी, तहसीलदार नीरज तखरिया, सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
नागरिकों से अपील- कोई भी नागरिक बाढ़ में नदी पार न करें, घाटों व तटों से दूरी बनाएं
जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जल भराव वाले क्षेत्रों पर नजर बनाये रखने एवं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारियां करने के निर्देश कलेक्टर शीतला पटले ने सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने गुरुवार को ग्राम पंचायत बरमानकलां के नर्मदा नदी तट पहुंचकर जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नदी के जलस्तर पर सतत् नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित राहत कार्य हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने तहसीलदार, सचिव, पटवारी को निर्देशित किया कि तट के समीप संचालित की जा रही दुकानों से लोगों को दूर किया जाये। गणेश विसर्जन के दौरान प्रतिमाओं का विसर्जन नदी तट पर न हो, इसके लिए पूर्व से तैयारियां की जाये। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिले में हो रही अति वर्षा के कारण नर्मदा नदी सहित अधिकांश नदी नालों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। नदियों के घाट तथा निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति हो रही है।
कलेक्टर ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। नागरिक नर्मदा नदी सहित अन्य नालों के घाट व तटों के किनारे न जाए। बाढ़ होने की स्थिति में नदी नाले पार न करें। कोई भी नागरिक नर्मदा नदी सहित अन्य नदी नालों में स्नान करने न जाए। जल भराव की सूचना देने व मुनादी करने के निर्देश दिए। जिससे जल भराव क्षेत्र के नागरिक सुरक्षित स्थानों पर जा सकें। नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बचाव दल को तैनात रहने को कहा। किसी भी नागरिक को नदी के घाटों व तटों के किनारे न जाने के लिए समझाईश देने के निर्देश दिए। रात्रिकालीन में घाटों के किनारे बचाव दल को आवश्यक उपकरण रस्सी, लाईफ जेकेट, टॉर्च इत्यादि सहित तैनात रहने के लिए भी निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।