मंदसौर: तीन मुमुक्षुओं का साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ ने बहुमान किया, वरघोड़ा निकला

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: तीन मुमुक्षुओं का साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ ने बहुमान किया, वरघोड़ा निकला


मंदसौर, 9 नवम्बर (हि.स.)। गुरुवार को मुमुक्षुओं का मंदसौर नगर में आगमन हुआ। साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर के आमंत्रण पर मंदसौर पधारे तीन मुमुक्षुओं का सादगी पूर्ण रूप से वरघोड़ा व बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 18 फरवरी 2024 को इंदौर में आचार्य भगवंत 1008 विजयराजजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में आयोजित दीक्षा में इन तीन मुमुक्षुओं को जैन भागवती दीक्षा दिलाई जाएगी।

गुरुवार को मंदसौर श्रीसंघ के आमंत्रण पर पधारे मुमुक्षु सूरज कांकरिया (खयचुर कर्नाटक) मोहित सखलेचा (खरियार रोड़ उड़ीसा), अक्षय सहलोद (मैसूर कर्नाटक) का नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में बहुमान किया गया। मंदसौर श्रीसंघ के पदाधिकारियों ने तीनों मुमुक्षु का शॉल श्रीफल भेंटकर व पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। जैन संत पारसमुनिजी मसा. आदि ठाणा 4 की पावन निश्रा में आयोजित इस धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। धर्मसभा में तीनों मुमुक्षुओं ने भी अपने विचार रखे। इसके पूर्व तीनों मुमुक्षुओं का सादगीपूर्ण रूप से वरघोड़ा निकाला गया। इस मौके पर बडी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर वरघोड़ा में सहभागिता की।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story