खाचरोदः सड़क दुर्घटना में जेल प्रहरी की मौत
Jan 3, 2026, 21:39 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
खाचरोद 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद में शनिवार की शाम छूट्टी से कार्य स्थल उप जेल से लौट रहे जेल प्रहरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी श्रीराम डावर दो दिन की छुट्टी पर अपने पैतृक गांव महूं गए हुए थे। शनिवार शाम को वह अपने घर से खाचरोद लौट रहे थे। इसी दौरान रात 8 बजे गांव मडावदा फंटे के समीप खाचरोद- बड़नगर मार्ग पर उनकी बाइक को सामने से आ रही बटले से भरी आयशर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही जेल प्रहरी की मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन भी जब्त कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi

