गुना लोकसभा: माफियाओं पर लगेगा विराम, खुलेंगे रोजगार के द्वार: हरिवल्लभ
कभी सिंधिया के विरुद्ध चुनाव लड़े, अब मांग रहे सिंधियां के लिए समर्थन, हरिवल्लभ शुक्ला से एक चर्चा
अशोकनगर,27 अप्रैल(हि.स.)। गुना संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनका पूरा परिवार समर्थन मांगने के लिए चुनावी मैदान में है। इनके अलावा भी अन्य क्षेत्रों से आए अनेक मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक सिंधिया के लिए समर्थन जुटाने के लिए संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में कभी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में इस सीट से चुनाव लड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरुद्ध भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडक़र उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले पोहरी के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला भी यहां सिंधिया के समर्थन में मतदाताओं के बीच वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस बार लोकसभा चुनाव उठ रहे मुद्दों को लेकर हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में हरिवल्लभ शुक्ला ने बातचीत की। उन्होंने इस दौरान पूछे गए सवालों के बेबाक जवाब दिए।
सवाल: पूर्व में आप ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरुद्ध चुनाव लड़े, अब उनके समर्थन में वोट मांगने आए हैं?
जवाब: में पूर्व में उनके विरुद्ध चुनाव लड़ा था, अब समय और परिस्थितियों की मांग है, इसके दो मुख्य कारण हैं, मोदी जी की जन हितैषी नीतियां, 10 वर्ष मनमोहन सिंह का कार्यकाल पॉलिटिकल वेक्यूम था, उसे मोदी जी ने भरा। महिला, दलित, किसान वर्ग पर मोदी जी ने छाप छोड़ी और जो सिंधिया परिवार का 90 फीसदी विकास का ऐजन्डा है, उसने भी प्रभावित किया है।
सवाल: भाजपा के वरिष्ठ नेता इस तरह से कांग्रेस से आए नेताओं को कहीं सूखा कहीं गीला कचरा, टपकते पके बैर बता रहे हैं?
जवाब: पार्टी में कई तरह की विचारधारा के लोग होते हैं, उनकी अपनी सोच और विचार होते हैं। मेरी एन्ट्री संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, मुख्यमंत्री, नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में भोपाल में हुई थी। में उनके आशीर्वाद से आया हूं। बढ़े नेतृत्व ने ऐसी हल्की बात नहीं की, कार्यकर्ताओं को गलत फहमी रहती है कि जो कांग्रेसी या अन्य दल से जो आ रहे हैं, कहीं हमारे स्थान पर असर तो नहीं पड़ेगा। भाजपा समुद्र है, उसमें तमाम तरह की नदियां जब मिलती हैं उनका कोई अस्तित्व नहीं रहता।
सवाल: आपको देखने में आया कि अशोकनगर में माफिया राज चल रहा है?
जवाब: जब व्यक्ति सत्ता में आता है तो इस तरह के कृत सत्ताधीशों से जुड़ जाते हैं, मैं निश्चिंत करना चाहता हूं कि महाराज के सांसद बनने पर इन पर विराम लगेगा। महाराज साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति हैं, वे बर्दास्त नहीं करेंगे कि उनकी छवि पर कोई दाग लगे।
सवाल: गुना लोकसभा से विजया राजे सिंधिया 6 बार, माधव राव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया चार-चार वार सांसद रहे, बात विकास की होती है पर दिखाई नहीं देता?
जवाब: गुना माधवराव सिंधिया ने अथक प्रयासों से करोड़ों का खाद्य कारखाना लगवाया, गुना-शिवपुरी-अशोकनगर में विकास की सतत प्रक्रिया चल रही है। राजमाता जी के समय से अब विकास में जमीन आसमान का फर्क नजर आता है। शिवपुरी में मोदी जी कह चुके हैं कि विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।
सवाल: सिंधिया उद्योग मंत्री रहे पर अशोकनगर में उद्योग नहीं रोजगार के लिए युवा पलायन कर रहे हैं?
जवाब: मेरी सिंधिया जी से चर्चा हुई है उन्होंने अस्वस्त किया है कि अशोकनगर में प्राथमिकता रोजगार उपलब्ध करायेंगे।
सवाल: मुस्लिमों, दलित, आदिवासियों का कितना समर्थन मिल रहा है।
जवाब: मुस्लिमों के कुलगुरु सिंधिया परिवार के सूफी संत रहे हैं, वे सिंधिया परिवार के हर साल ताजिये उठाते हैं, अटूट समर्थन मुस्लिम समाज और दलित आदिवासियों का मिल रहा है।
सवाल: मध्यप्रदेश में दो चरणों के चुनाव में कम मतदान होना भाजपा के लिए चिंता का विषय?
जवाब: इस दौरान शादियों की भरमार रही, अधिक चिंता का विषय नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।