भोपालः अभियान चलाकर रेरा की आर.सी. की वसूली करने के निर्देश

भोपालः अभियान चलाकर रेरा की आर.सी. की वसूली करने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः अभियान चलाकर रेरा की आर.सी. की वसूली करने के निर्देश


कलेक्टर ने की रेरा से संबंधित वसूली मांग पत्रों की बैठक समीक्षा, कहा-बकायदारों को नोटिस करें जारी

भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। बिल्डरों से रेरा की बकाया राशि को वसूल करने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में रेरा से संबंधित वसूली मांग पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिये।

कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिले में जिन बिल्डरों पर भोपाल में भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा की बकाया राशि है, उसकी वसूली के लिए वृहद स्तर पर अभियान संचालित कर अधिक से अधिक बकाया धनराशि वसूल करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन बकायदारों के द्वारा अपनी आर.सी. की धनराशि जमा नहीं कराई जा रही है, ऐसे बकायदारों को नोटिस जारी किया जाये एवं नोटिस अवधि समाप्त होने पर राशि जमा न होने पर उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही एवं कुर्क संपत्ति की नीलामी की जाये।

कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी इसलिए सभी इस ओर ध्यान दे नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story