इंदौरः मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुआ रन फॉर वोट मैराथन का आयोजन
इन्दौर, 5 मई (हि.स.)। इंदौर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए नवाचार किये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह तथा नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक मतदान हेतु नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में रविवार को शहर के सी-21 माल से पांच एवं 10 किलोमीटर की रन फॉर वोट मैराथन आयोजित की गई। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित रन फॉर वोट मैराथन सी-21 मॉल से एलआईजी चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, पलासिया चौराहा, हुकुमचंद घंटाघर, टीआई मॉल, हाई कोर्ट, रीगल चौराहा, रविंद्र नाट्य गह, मधु मिलन चौराहा, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, रीगल चौराहा, 56 दुकान, पलासिया चौराहा, एलआईजी चौराहा, रसोमा चौराहा होते हुए सी-21 मॉल पर समाप्त हुई। इसमें हर वर्ग के बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
चुनाव का पर्व उत्साह पूर्वक मनाने के लिये व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
वहीं, लोकसभा निर्वाचन -2024 स्वीप गतिविधि के तहत रविवार को इंदौर और उज्जैन संभाग के दिव्यांग खिलाड़ियों के मध्य व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन इमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर में सम्पन्न हुआ। जिसमें इंदौर की टीम 6 विकेट से विजयी रही। मतदाता जागरूकता के लिये यह मैच जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग और स्मार्ट सिटी मिशन इंदौर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस मैच की विजेता टीम इंदौर को 5001 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रोत्साहन स्वरूप सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिये गये। पुरस्कार वितरण सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की और महेश शर्मा अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी इंदौर के द्वारा किया गया। प्रतिभागी दोनों टीम के खिलाड़ियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।