अनूपपुर: स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर इंगाराजवि में स्वदेशी संकल्प की दौड़

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर इंगाराजवि में स्वदेशी संकल्प की दौड़


अनूपपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में सोमवार को युवाओं में स्वदेशी भावना, राष्ट्रभक्ति, आत्मनिर्भरता और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रातः “रन फॉर स्वदेशी (स्वदेशी संकल्प रन)” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद भवन (प्रशासनिक भवन) से हुआ। इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारंभ किया तथा स्वयं अग्रिम पंक्ति में रहकर प्रतिभागियों का नेतृत्व किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित एक प्रेरणादायी एवं ऊर्जावान बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का दर्शन युवाओं को आत्मबल, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा की दिशा में अग्रसर करता है। स्वदेशी केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का माध्यम नहीं, बल्कि सांस्कृतिक आत्मसम्मान और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। आज का युवा यदि स्वदेशी को अपने जीवन में आत्मसात करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान, ऊर्जा और सामर्थ्य का उपयोग राष्ट्र निर्माण के लिए करें तथा स्वस्थ शरीर और सशक्त मन के साथ समाज की सेवा में आगे आएँ।

स्वदेशी संकल्प दौड़ में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के लगभग 160 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनके साथ बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। पूरे परिसर में देशभक्ति, ऊर्जा और सकारात्मकता का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई एवं शारीरिक शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एन.एस.एच. एन. मूर्ति, एनएसएस इकाई से डॉ. जयंत कुमार बेहरा, डॉ. जानकी प्रसाद, डॉ. आनंद सुगंधे, डॉ. अहमद सुहेल, डॉ. देवनारायण, डॉ. अमृता, तथा शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ. महेंद्र प्रताप गौर, डॉ. रामजी मिश्रा, डॉ. राकेश एवं डॉ. हिमांशी उपस्थिति रही। संचालन डॉ. जयंत कुमार बेहरा द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story