ग्वालियर की पहली महिला कलेक्टर बनीं रुचिका चौहान, संभाला कार्यभार

ग्वालियर की पहली महिला कलेक्टर बनीं रुचिका चौहान, संभाला कार्यभार
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर की पहली महिला कलेक्टर बनीं रुचिका चौहान, संभाला कार्यभार


ग्वालियर, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष-2011 बैच की अधिकारी रूचिका चौहान ने ग्वालियर जिले के कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। रुचिका चौहान ग्वालियर जिले की पहली महिला कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुई हैं।

नवागत कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दौरान अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रूचिका चौहान ग्वालियर में पदस्थापना से पहले राज्य शासन में अपर सचिव के पद पर पदस्थ थीं। उन्हें रतलाम कलेक्टर, अपर कलेक्टर ग्वालियर एवं भोपाल में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा नगरीय विकास एवं प्रशासन सहित अन्य विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story