मध्य क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख रहे प्रकाश सोलापुरकर नहीं रहे

WhatsApp Channel Join Now
मध्य क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख रहे प्रकाश सोलापुरकर नहीं रहे


इंदौर, 13 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश सोलापुरकर का लंबी बिमारी के बाद रविवार प्रात: निधन हो गया। आपके निधन के समाचार से संघ के स्वयंसेवकों सहित समाज-जनों के बीच गहन शोक व्‍याप्‍त है। उनके पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि रामबाग मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ की गयी। श्रद्धांजलि सभा 15 अप्रैल को सायं छ: बजे सुदर्शन कार्यालय, पंत वैद्य कालोनी, इन्दौर में रखी गयी है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रकाश सोलापुरकर ने एक तपस्वी प्रचारक के रूप में संघ के विभिन्न दायित्वों का आजीवन निर्वहन किया। आप महाकौशल प्रांत में सह प्रांत प्रचारक रहे तथा आपने मध्य क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख का भी दायित्व निर्वहन किया। श्री सोलापुरकर मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में संघ के विविध दायित्वों पर रहे। आपकी सहज और सौम्य शैली के कारण हजारों स्वयंसेवकों के परिवारों में आपकी जीवंत सम्पर्क बना रहा। पिछले कुछ वर्षों से आप इन्दौर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, इस दौरान कार्यालय पर उपस्थित ने वाले कार्यकर्ताओं का सहज संवाद आपसे बना रहता था।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश सोलापुरकर का देहावसान रविवार प्रातः सात बजे, सुदर्शन कार्यालय इंदौर में हो गया था। संघ के स्‍वयंसेवकों ने ईश्वर से उन्हें सद्गति एवं अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Share this story