मप्र के 16 शासकीय महाविद्यालयों के निर्माण कार्यों के लिये 71 करोड़ 86 लाख रुपये स्वीकृत

भोपाल, 25 मई (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के 16 शासकीय महाविद्यालय भवनों के निर्माण कार्य के लिये लगभग 71 करोड़ 86 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। भवन निर्माण के लिये अनूपपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय राजनगर और वेंकेट नगर प्रत्येक को 4 करोड़ 34 लाख रुपये, रीवा जिले के शासकीय महाविद्यालय नष्टिगवां के लिए 6 करोड़ 17 लाख रुपये, सतना जिले के शासकीय महाविद्यालय अमदरा, उचेहरा और बदेरा प्रत्येक को 6 करोड़ 17 लाख रुपये प्रति महाविद्यालय स्वीकृत किया गया है।
इसी तरह शहडोल के शासकीय महाविद्यालय गोहपारू के भवन निर्माण कार्य के लिये 6 करोड़ 17 लाख रुपये तथा शासकीय महाविद्यालय केशवाही को 4 करोड़ 34 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। बड़वानी के शासकीय महाविद्यालय पाटी को 4 करोड़ 34 लाख रुपये, धार के शासकीय महाविद्यालय पीथमपुर और उमरवन प्रत्येक को 6 करोड़ 17 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। यह जानकारी गुरुवार को जनसंपर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने दी।
उन्होंने बताया कि खंडवा जिले के शासकीय महाविद्यालय हरसूद में 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये 3 करोड़ 53 लाख, टीकमगढ़ जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय के छात्रावास भवन निर्माण के लिये 23 लाख रुपये, झाबुआ जिले के शासकीय महाविद्यालय थांदला में 6 अतिरिक्त कक्ष के लिये 3 करोड़ 53 लाख रुपये और खरगोन जिले के शासकीय महाविद्यालय सनावद में 6 अतिरिक्त कक्ष के लिये 3 करोड़ 53 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। सीधी जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रावास के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिये 39 लाख 65 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।