ग्वालियरः जिले की तीन लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आई लगभग 38.46 करोड़ से अधिक धनराशि
- 1.11 लाख से अधिक हितग्राहियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में पहुँचे लगभग 6.67 करोड़ रुपये
ग्वालियर, 9 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सागर जिले के बीना में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की लाड़ली बहनों के साथ ग्वालियर जिले की 3 लाख 12 हजार 822 बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लगभग 38 करोड़ 45 लाख 44 हजार रुपये की धनराशि पहुँचाई। साथ ही समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के एक लाख 11 हजार 97 हितग्राहियों के खातों में 6 करोड़ 66 लाख 58 हजार रुपये से अधिक धनराशि पहुँचाई।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर यहाँ कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिले की लाड़ली बहनाओं के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश भर की बहनों के कल्याण की चिंता की है। साथ ही महिलाओं के मान-सम्मान का ध्यान रखा है। मुख्यमंत्री प्रदेश भर की बहनों के खातों में 1250 रुपये प्रतिमाह के मान से लाड़ली बहना योजना की धनराशि पहुँचा रहे हैं। तोमर ने कहा कि बहनों से किया गया वादा प्रदेश सरकार ने पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। सरकार महिलाओं के कल्याण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जब सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना की धनराशि खातों में पहुँचाई तो ग्वालियर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में मौजूद अनीता, रेनू प्रजापति, देवकी शाक्य, रेहाना परवीन व रेखा शाक्य सहित सभी लाड़ली बहनें गदगद हो गईं और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति धन्यवाद जताया। यहाँ कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मौजूद जिले की लाड़ली बहनों ने बड़ी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन सुना।
मुख्यमंत्री ने सागर जिले के बीना की कृषि उपज मंडी पसिर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना के तहत ग्वालियर जिले की लाड़ली बहनों सहित प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित की। साथ ही ग्वालियर जिले के हितग्राहियों सहित प्रदेश भर के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 332.43 करोड़ रूपए की धनराशि पहुँचाई। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन व सहायक संचालक राहुल पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जिले की लाड़ली बहनें मौजूद थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।