मप्रः सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 56.75 लाख हितग्राहियों को 340.05 करोड़ रुपये अंतरित

मप्रः सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 56.75 लाख हितग्राहियों को 340.05 करोड़ रुपये अंतरित
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 56.75 लाख हितग्राहियों को 340.05 करोड़ रुपये अंतरित


- मुख्यमंत्री ने धार में 457.21 करोड रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया

भोपाल, 2 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को धार में विकास पर्व के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केन्द्र तथा राज्य शासन स्तर की 12 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं अंतर्गत 56.75 लाख हितग्राहियों को 340.05 करोड रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। उन्होंने करोडों की लागत से निर्मित होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि धार और उज्जैन का संबंध सदियों पुराना है। आदिवासी समाज सदा से पुरुषार्थी रहा हैं, उसने देश की आन बान शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावार किया हैं। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को दुनियाभर में अलग पहचान दिलाई हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से विकास नजर आता हैं। प्रदेश में सायबर तहसील की सौगात प्रदेश वासियों को नामान्तरण संबंधित परेशानियों से मुक्त करने वाला कदम हैं।

मुख्यमंत्री ने धार में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने धार में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खोलने, नर्मदा जल धार जिले में लाने के लिए मांडव उदवहन योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क से धार जिले के करीब एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज जिन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया उनसे जिले में विकास को विशेष दिशा मिलेगी, नर्मदा जल के आने से धार जिले में पेयजल और सिंचाई के साधनों से जिले का विकास होगा। धार जिले में 20 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए एमओयू हुआ है जो क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगा।

दो लाख से अधिक हितग्राहियों को आहार अनुदान राशि 30.43 करोड़ रुपये अंतरित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में केन्द्र तथा राज्य शासन स्तर से बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजाति समुदाय के 2,02,888 हितग्राहियों को आहार अनुदान राशि 30.43 करोड़ रूपये अंतरण किए। भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत धार जिले में 1634 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इन कार्यों की कुल लागत राशि 136.35 रुपये करोड़ है।

मुख्यमंत्री ने धार जिला स्तर पर विभिन्न विकास कार्यों में जिसमें 31 कार्यों का भूमिपूजन राशि 309.58 करोड रुपये एवं 14 कार्यों का लोकार्पण राशि 11.28 करोड़ रुपये है। इस प्रकार 320.86 करोड रुपये के कुल 45 कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धार में राज्य एवं जिला स्तर के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण तथा विभिन्न सामाजिक जन कल्याणकारी योजनाओं में राशि 370.48 करोड़ रुपये का अंतरण तथा 457.21 करोड रुपये के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने श्री अन्न (मिलेट) मेला, प्रदर्शनी एवं स्वय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, वन मंत्री नागरसिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, सांसद छतर सिंह दरबार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, विधायक नीना वर्मा, विधायक कालू सिंह ठाकुर, मनोज सोमानी, जयदीप पटेल, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, वेलसिंह भूरिया, शिवराम कन्नौज, सावित्री ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और हितग्राही आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story