मध्‍य प्रदेश के इंदौर में आई 15 करोड़ की रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज की कार

WhatsApp Channel Join Now
मध्‍य प्रदेश के इंदौर में आई 15 करोड़ की रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज की कार


मध्‍य प्रदेश के इंदौर में आई 15 करोड़ की रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज की कार


इंदौर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। स्टाइल, शाही अंदाज और दमदार परफॉर्मेंस के लिए दुनिया भर में मशहूर ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता रॉल्स रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी कलिनन सीरीज-2 अब इंदौर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

मध्य प्रदेश की पहली और सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज-2 कार, जिसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 15.10 करोड़ है जो अब इंदौर की सड़कों पर दिखेगी । यह कार इंदौर के उद्योगपति केके सिंह के बेटे माणिक और अंकित सिंह ने खरीदी है। यह अल्ट्रा-लक्ज़री SUV जो गहरे नीले रंग की है जो यूके में एक साल में तैयार की गई और इसे फ्लाइट से दिल्ली लाया गया और फिर सड़क के रास्ते इंदौर पहुंचाया गया।

जानकारों का कहना है कि इस कार की बेस कीमत लगभग 12 करोड़ है, जिसमें लगभग 3 करोड़ के कस्टमाइज़ेशन किए गए हैं। इसका इंटीरियर पूरी तरह से हाथ से बना है और इसमें मशहूर मैंडरिन (ऑरेंज) इंटीरियर, एक खास स्टारलाइट हेडलाइनर, कस्टम लाइटिंग और क्रोम-फिनिश वाले व्हील्स हैं। Cullinan Series II में 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बो इंजन है, जो 563 bhp पावर और 850 Nm टॉर्क देता है। यह सिर्फ़ 5.2 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है, इसकी टॉप स्पीड 250 km/h है, और इसका स्टैंडर्ड ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है, जिसे एक बटन दबाकर 230 mm तक बढ़ाया जा सकता है।

उद्योगपति सिंह ने बताया कि कार की डिलीवरी जल्दी मिल सके इसके लिए इसे फ्लाइट से बुलवाया है। यह कार यूके से फ्लाइट से दिल्ली और फिर सड़क मार्ग से इंदौर आई है। यह 2024 में लॉन्च हुई कलिनन सीरीज़-2 की मध्य प्रदेश में पहली डिलीवरी है। इस कार के मालिकों की लिस्ट में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अल्लू अर्जुन, उद्योगपति मुकेश अंबानी, अजय देवगन, युसुफ अली, सोहन राय और भूषण कुमार जैसे नाम शामिल हैं।

वैसे भी केके सिंह मध्यप्रदेश के ऐसे पहले उद्योगपति हैं जिनके पास तीनों ब्रांड की कारें हैं, जिनमें रोल्स-रॉयस, फरारी और लेम्बोर्गिनी। उनके कलेक्शन में फोर्ड मस्टैंग, पोर्श बॉक्स्टर 718, लेम्बोर्गिनी हुराकन इवो, लेम्बोर्गिनी उरुस, BMW X7, मर्सिडीज E-क्लास और ऑडी Q7 शामिल हैं. ये सभी कारें इंदौर RTO में स्पेशल नंबर 0085 से रजिस्टर्ड हैं।

रॉल्स रॉयस मोटर कार नई दिल्ली ने यह कार इंदौर में डिलीवर की है। 2024 में लॉन्च होने के बाद देश में रॉल्स रॉयस कलिनन की यह कार देश के हर कोने में डिलीवर हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

Share this story