कार्तिक-अगहन मास की राजसी सवारी: बाबा महाकाल ने लाव-लश्कर के साथ किया नगर भ्रमण
उज्जैन, 25 नवंबर (हि.स.)। सोमवार को बाबा महाकाल ने लाव-लश्कर के साथ नगर भ्रमण किया। सशस्त्र पुलिस बल के मार्च पास्ट के साथ पुलिस बैण्ड की सुमधुर धुन पर बाबा ने रजत पालकी में विराजकर श्रद्धालुओं को चंद्रमौलेश्वर स्वरूप मे दर्शन दिए।
सवारी सोमवार अपरांह महाकाल मंदिर के कोटीतिर्थ कुण्ड के समीप सभामण्डप में बाबा महाकाल का अभिषेक-पूजन किया गया। यहां से बाबा को रजत पालकी में विराजीत किया गया। पालकी जब मुख्य द्वार पर आई तो सशस्त्र पुलिस बल ने गार्ड ऑव ऑनर दिया। इसके बाद प्रारंभ हुआ पुलिस बैण्ड की धुन पर बाबा का नगर भ्रमण। पालकी मंदिर से कोट मौहल्ला चौराहा,गुदरी,बक्षी बाजार,कहारवाड़ी होकर रामघाट पहुंची। यहां शिप्रा जल से बाबा का अभिषेक पूजन हुआ। महाकाल मंदिर की ओर से शिप्रा मैया का पूजन हुआ। आरती पश्चात बाबा की सवारी पुन: मंदिर के लिए रवाना हुई।
वापसी में सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा,मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक,खाती का मंदिर,ढाबा रोड़,टंकी चौक,छत्री चौक,गोपाल मंदिर, पटनी बाजार,गुदरी होकर पुन: मंदिर पहुंची। पूरे मार्ग में बाबा की पालकी पर पूष्प वर्षा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।