खरगोनः मोगरगांव में निर्माणाधीन मंदिर की छत और दीवार गिरी, दबने से एक मजदूर की मौत, चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः मोगरगांव में निर्माणाधीन मंदिर की छत और दीवार गिरी, दबने से एक मजदूर की मौत, चार घायल


खरगोन, 2 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव में सोमवार को बारिश के कारण निर्माणाधीन मंदिर मंदिर की छत और दीवार गिर गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करके मलबे में दबे मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम मोगरगांव में सिगाजी महाराज मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। भारी बारिश के कारण मंगलवार को निर्माणाधीन मंदिर की दीवार और छत भरभराकर ढह गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल रवाना किया। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और मृतक के परिवार को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story